राष्ट्रीय खबरें

मैंने आपके लिए प्रार्थना की है, 40 सीट तो पार हो जाओ; कांग्रेस पर PM मोदी का तंज

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बुधवार को अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर तंज कसे। उन्होंने सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण में एनडीए के 400 पार जाने की भविष्यवाणी की थी। वहीं अब कांग्रेस को लेकर कहा कि मैंने आपके लिए प्रार्थना की है कि आप कम से कम 40 सीट तो पार कर जाओ। लोकसभा में खरगे की जुबान फिसलने वाले भाषण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने एनडीए को 400 सीटों को आशीर्वाद दिया। आपका यह आशीर्वाद मेरे सिर-आंखों पर। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को मैं बहुत ध्यान से सुन रहा था, लेकिन उस पर धन्यवाद नहीं दे पाया।

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से आपके आगे चैलेंज आया है कि कांग्रेस 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो अब अपनी सोच से भी पिछड़ी हो गई है। अब तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर लिया है। देखते ही देखते इतना बड़ा दल ऐसा गिरा है कि हमारी आपके प्रति संवेदना है। लेकिन डॉक्टर क्या करेगा, यदि मरीज ही…। इस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोट दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार सरकारों को रातोंरात बर्खास्त कर दिया था। जिसने देश के संविधान को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया था, अखबारों पर ताले लगाने की कोशिश की थी। अब वही पार्टी हमें लोकतंत्र को लेकर ज्ञान देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को तोड़ने के नए नैरेटिव गढ़ने लगी है। इतना तोड़ दिया, क्या यह कम नहीं है। अब दक्षिण बनाम उत्तर की बातें हो रही हैं। यही पार्टी हमें लोकतंत्र पर ज्ञान दे रही है। इसने भाषा के नाम पर भी देश को बांटा। इसे अलगाववाद और आतंकवाद को पनपने दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button