उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

पालिका ईओ ने की सार्थक पहल, दिखा आस्था के प्रति जज्बा

पालिका क्षेत्र के मंदिरों से वेस्ट पूजा सामग्री एकत्र करने को चलाएं वाहन

मुजफ्फरनगर। त्यौहारी सीजन के बीच आस्था के प्रति समर्पण भावना से पालिका प्रशासन ने नई पहल के साथ मंदिरों में साफ-सफाई व पूजा के दौरान निकलने वाली वेस्ट पूजन सामग्री को एकत्र किए जाने को कदम बढ़ाए। जन्माष्टमी पर्व की जनपद में धूम के बीच जहां हर ओर भगवान विष्णु के अवतार योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के इस धरा पर अवतरण दिवस पर घरों से मंदिरों तक पूजा अर्चना की धूम रही। वहीं आस्था और भöि से परिपूर्ण इस पर्व के बीच पालिका ने इस बार समर्पित रहते हुए एक अनूठी व्यवस्था की। इस बीच नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों पर विशेष संदेश के साथ बैनर संग विशेष टीम के साथ गाड़ियों को लगाया, जिसमें मंदिर से उतरने वाली पूजन सामग्री को एकत्र करते हुए श्रद्धाभाव से निस्तारण कराया। मंदिर समितियों के साथ पालिका ने समन्वय बनाकर काम किया।
पालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा पिछले दिनों विभागीय बैठक में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सम्बंधित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आस्था को समर्पित रहते हुए अनूठी पहल के बीच मंदिरों में विशेष अभियान चलाया। ईओ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी व एमआईटूसी कंपनी के प्रबंधक को निर्देश जारी किये थे कि जन्माष्टमी पर सोमवार को मंदिरों से निकलने वाली वेष्ट पूजा सामग्री को कूड़े के रूप में न देखकर आस्था का सम्मान करते हुए उनका श्रद्धाभाव से निस्तारण कराने की व्यवस्था की जाए। नई पहल के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए पालिका टीमों ने मंदिर प्रबंध समिति पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर उन्हें भी फूल, पत्तियां व मालाओं के साथ अन्य सामग्री अवशेष को आस्था के दृष्टिगत निस्तारण करने में पालिका का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। अभियान प्रचार के लिए पालिका की ओर से मंदिरों पर बैनर लगाते हुए इनमें संदेश दिया कि पूजन के बाद प्रयोग में लाई सामग्री, फूल-पत्ती, मालाएं एवं अन्य सामान को पृथक से एकत्र कर पालिका के संचालित वाहनों को ही दें। ईओ द्वारा अधीनस्थों को दिए निर्देशों में मंदिरों पर लगने वाले वाहनों की स्वच्छता पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि मंदिरों पर एकत्र होने वाली पूजन सामग्री को कूड़ा वाहनों से न ले जाकर अलग साफ व स्वच्छ वाहनों से भरकर रुड़की चुुंगी में एमआरएफ सेंटर के पास पालिका भूमि पर गड्ढों को खुदवाकर दबाया जाए।

इन्होंने कहा-
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि ईओ के निर्देशन में मंदिरों पर अभियान चलाकर पूजन सामग्री को पृथक से वाहनों में ले जाकर निस्तारण कराया गया, जो पहली बार हुआ है, जिसमें आस्था को पूरा सम्मान दिया गया। वरना अब से पहले जन्माष्टमी पर मंदिरों से निकलने वाली पूजन सामग्री के अवशेषों को कूड़ा डलावघरों पर ही सड़ते देखा जाता रहा है। इसके लिए मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों द्वारा चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप व ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह की व्यवस्था की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button