उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

जिले में 11,889 अभ्यर्थियोंं ने 16 केंद्रों पर दी भर्ती परीक्षा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस की लिखित भर्ती परीक्षा रविवार को भी दो पालियों में संपÖा हुई। रविवार को अवकाश का दिन होने के चलते अन्य दो दिनों के मुकाबले कम अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। दोनों पालियों में कुल 3999 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान 11,889 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
शुक्रवार से शुरू उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को जनपद में 16 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपÖा हुई परीक्षा में जहां पहली पाली के लिए कुल पंजीकृत 7944 अभ्यर्थियों में से 5893 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 2051 ने उö परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत 7944 अभ्यर्थियों में 5996 अभ्यर्थी ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि किन्हीं कारणों से 1948 ने परीक्षा छोड़ दी। पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि तीसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपÖा हुई। पेपर भेजने से लेकर उन्हें सुरक्षित जमा कराने तक में पुलिस बल की मौजूदगी में केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button