सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में भैयाओं को बांधा रक्षा सूत्र
मुजफ्फरनगर । केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में श्री संजय अग्रवाल व्यवस्थापक व कौशल आर्य प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व प्रीति कुकरेजा, तृप्ति शर्मा , आयुषी धीमान , स्फूर्ति शर्मा , मानसी नामदेव द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर संजय अग्रवाल व्यवस्थापक ने बताया ,कि रक्षाबंधन का त्यौहार समाज के सभी वर्गों को मिलजुल कर रहने व कमजोरों की रक्षा करने की प्रेरणा देता है।हमारे त्योहार जीवन में आए असहनीय दुखों को भुलाकर नयी ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विद्यालय में कईं कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की बहनें नेहा ,शिप्रा, नंदिनी गोयल ,किंजल इंसा ,पलक सैनी ,पूर्वी सैनी, तान्या, प्रतीक्षा, वैष्णवी व ईशिका ने आचार्या इंदू त्यागी व नीलम शर्मा के निर्देशन में सिविल लाइन थाना अध्यक्ष व खंड विकास अधिकारी सहित कार्यालय में कार्यरत सभी को रक्षा सूत्र बांधकर सभी वर्गों की बहनों की रक्षा करने का आह्वान किया। कक्षा 4 से 9 तक के छात्रों द्वारा दो वर्गों मे राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।जिसमें छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां बनाई गई।
प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में प्रीति कुकरेजा, तृप्ति शर्मा और स्फूर्ति शर्मा द्वारा कक्षा 4 से 6 तक श्रेया, अनुष्का प्रथम गौरी पाल द्वितीय अंश शर्मा तृतीय कक्षा 7 से 9 में राधिका प्रथम अक्ष शर्मा द्वितीय कृष्णा पाल तृतीय घोषित किए गए। कौशल आर्य प्रधानाचार्य ने द्रौपदी द्वारा भगवान श्री कृष्ण को रक्षा सूत्र बांधने व चित्तौड़ की महारानी कर्मवती द्वारा हुमायूं को राखी भेजने की घटनाओं को विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में ब्राह्मण, क्षत्रिय ,वैश्य और शूद्र भारत में चार वर्ण थे ,चारों वर्णों के लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर खुशियों से त्यौहार मनाते रहे हैं । रविंद्र गौड़ उपाध्यक्ष ने उपस्थित निर्णायक मंडल व अतिथियों का आभार व्यक्त किया , छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर खुशी से त्योहार मनाने का आग्रह किया । इस अवसर पर मुकेश दत्त शर्मा, भोपाल सिंह, नरेंद्र कुमार सैनी, नीरज शर्मा , मनोज सिंह , अनिल कुमार , सुशील कुमार , हरीश शर्मा , अंकित मित्तल, संजीव कुमार, लोकेश कुमार , बालेन्द्र शर्मा, सविता धीमान ,कुमारी साक्षी शर्मा, श्रीमती नंदनी शर्मा , शगुन, रुबी गर्ग, सपना अरोरा, कृतिका गर्ग, रेनू धीमान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।