उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
न्यू हाराइजन स्कूल में *78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया
मुजफ्फरनगर।*15 अगस्त, 1947* का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष ,बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है एवं देशवासियों द्वारा उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है ।इस भावना के साथ परिक्रमा मार्ग ,जानसठ रोड़, मुज़फ्फ़रनगर स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल में *78 वाँ स्वतंत्रता दिवस* बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया ।
- सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने *झंडा फहराया तथा झंडे को सलामी* दी ।ध्वज के सम्मान में सभी ने राष्ट्रगान व झंडा गीत गाया । तदुपरान्त सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । एक ओर जहां देश भक्ति से ओतप्रोत कविता,गीत ,नृत्य व नाटिका आदि ने वातावरण को *देशभक्ति के रंग* से सराबोर कर दिया वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने अपने देश और देश भक्तों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए भारत को *विश्व गुरु* बनाने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने *राष्ट्र निर्माण* में अपनी सहभागिता और कर्तव्यों को पूरा करने का भी संकल्प लिया ।देश भक्ति के नारों से विद्यालय का प्रांगण जोश से भर गया। इस अवसर पर *रोटरी क्लब, मुज़फ्फ़रनगर समर्पण के सदस्य अतिथि* के रूप में उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर सभी के द्वारा एक-एक पौधा लगाकर *एक वृक्ष एक जिंदगी* का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता सेनानियों के *समर्पण, त्याग व बलिदान का सम्मान* करते हुए अपने भारत देश को सशक्त भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।