पी.आर.पब्लिक स्कूल परिसर मे78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न
*कुछ तो बात है देश में अपने,* *यूं ही नहीं यह महान है।* *भारत के अस्तित्व में,* *वीर शहीदों का बलिदान है।*
मुजफ्फरनगर। नगर के गढ़ी, पचेंडा रोड स्थित पी.आर.पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता के 77वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए उत्साहित छात्र-छात्रा यथा समय विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हुए। तिरंगे की शानदार रंगोली, तोरणद्वार और हर जगह ताजे फूलों की खुशबू तथा देशभक्ति गीतों की गूंज से स्कूल देश भक्ति से सराबोर लग रहा था।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि मीना सिंघल प्रधानाचार्या पी.आर पब्लिक स्कूल, गांधी कॉलोनी, स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, स्कूल निदेशक अनघ सिंघल और प्रधानाचार्या मानसी सिंघल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करने से हुई, जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने भावपूर्ण भाव से राष्ट्रगान गाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और उसके बाद मनमोहक नृत्य, भावपूर्ण देशभक्ति गीत, विद्यार्थियों के भाषण की श्रृंखला ने सभी में देशभक्ति की भावना जगा दी। इसी के साथ-साथ उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मोबाइल फोन इंटरनेट के दुरुपयोग के बारे में जानकारी देते हुए जैविक कृषि को बढ़ावा देकर देश के विकास में अपना सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि मीना सिंघल जी ने बच्चों से कहा कि देश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए हमें अपने घरों के आसपास गंदगी और कूड़ा कचरा नहीं फैलाना चाहिए और अपने घर के आसपास पेड़ -पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध रखने का प्रयास करना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए हमारा संकल्प होना चाहिए स्वच्छ, सुंदर और विकसित देश। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने उपस्थित सभी लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली और सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे देश में रहने का मौका मिला है, जहाँ इतनी विविधतापूर्ण संस्कृतियाँ और परंपराएँ हैं। उन्होंने छात्रों से मैदान पर अधिक सक्रिय रहने, ऑनलाइन गेम की तुलना में शारीरिक खेल खेलने, स्क्रीन टाइम कम करने और जीवन की वास्तविकताओं का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्राओं विधि कलसन, दीक्षा और कक्षा 9 की छात्रा आशी के द्वारा किया गया ।आज के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, प्रज्ञा सिंधी, अजय कुमार, शिखा ठाकुर, अनुपम सैनी, वैशाली त्यागी, अनीता शर्मा, सोनाक्षी, मुस्कान, निशु चौधरी, बीना वत्स, प्रियांशी मैडम, मीनू मैडम ,चांदनी मैडम, शंकर सर आदि का विशेष योगदान रहा।