नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग हुए बेहाल
मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली सप्लाई देने में बिजलीघर से लेकर ट्रांसफार्मर तक बुरी तरह से हॉफ रहे हैं। ऐसे में जहां एक ओर सप्लाई प्रभावित हो रही है। वहीं आपर्ति बाधित होने से लोगों का बुरा हाल है। इन्हीं हालातों के बीच शहर के मिमलाना रोड बिजलीघर से सप्लाई का बुरा हाल है। सोमवार को इन हालातों के बीच रविवार को मिमलाना रोड बिजलीघर से करीब 5 घंटे सप्लाई बंद होने से हाहाकार मच गया। भीषण गर्मी में बिना बिजली के लोग बिलबिला उठे। यहां पर ट्रांसफार्मर में खराबी होने के बीच स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे हालात नगर के अन्य मौहल्लों में देखे जा रहे हैं। उधर, रोहाना बिजलीघर से रविवार को करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई को दुरूस्त रख पाना अब बिजली विभाग कारपोरेशन के अफसरों के लिए चुनौती बनी हुई है। इस बीच विभागीय अधिकारी सप्लाई को दुरूस्त रखने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हंै, लेकिन बिजलीघरों पर बढ़ रहे गर्मी के बीच ओवर लोड के कारण सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हंै। सोमवार को इन्हीं हालातों के बीच नगर के कई मौहल्लों के साथ मिमलाना रोड बिजलीघर से सप्लाई की स्थिति काफी खराब रही है। यहां पर एक ट्रांसफार्मर में खराबी होने से कई मौहल्लों में विद्युत सप्लाई बंद रही। करीब पांच घंटे सप्लाई बंद होने से हाहाकार मच गया। भीषण गर्मी में लोग बिना बिजली के परेशान हो गए। मिमलाना रोड बिजलीघर के जेई ने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ गई है, जिसे सहीं कराया जा रहा है। उधर, रोहाना बिजलीघर से भी सप्लाई काफी खराब रही है। रोहाना बिजलीघर से इन हालातों में दिन में करीब छह घंटे सप्लाई प्रभावित रही।