उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

नृत्यांगना मंदाक्रांता ने भरत नाट्यम की बिखेरी अद्भुत छटा

नगरपालिका व जैन कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर। स्पिक मैके कार्यशाला की प्रदर्शन श्रृंखला के चौथे दिन जैन कन्या इंटर कॉलेज एवं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज ने नृत्यांगना डॉ. मंदाक्रांता रॉय ने भरत नाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरी। नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने स्पिक मैके के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सांस्कृतिक आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया।
स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस भरतनाट्यम की कार्यशाला श्रृंखला के चौथे दिन मंदाक्रांता रॉय ने प्रथम प्रस्तुति के तौर पर नत्ता कुरिंजी रागम पर आधारित पद्मभूषण प्रोफेसर सीवी चंद्रशेखर की नृत्य रचना में अलारीपु की प्रस्तुति से भक्ति का वातावरण रचा। प्रसिद्द भक्ति कवि जयदेव की अष्टपदी की प्रस्तुति देख सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इसमें रूठकर चले गए कृष्ण के विरह में राधा की मन:स्थिति को बेहद मनोहारी ढंग से पेश किया गया। मंदाक्रांता के गुरू सीवी चंद्रशेखर की राग-यमन एवं आदि तालम पर निबद्ध प्रस्तुति अत्यधिक मनमोहक बन पड़ी। कार्यक्रम का समापन हमीर कल्याणी पर आधारित सुंदर तिल्लाना से किया तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। नित्य की भांति उन्होंने बच्चों से भरतनाट्यम की शास्त्रीय क्रिया का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने डॉ. मंदाक्रांता रॉय को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की धर्मपत्नी आरती अग्रवाल, द एस डी पब्लिक की सचिव सपना कुमार, रेनू अग्रवाल, सभासद कुसुम लता तथा प्रधानाचार्य विजय शर्मा, सुनील शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह ने कलाकार व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। वहीं जैन इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या सारिका जैन ने कलाकारों का पुष्पगुच्छ व उपहार देकर स्वागत किया। डॉ. प्रवीण कुमार व डॉ. मंजू प्रवीण विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्पिक मैके की इस श्रृंखला के आयोजन में मृदुला मित्तल, भावना सिंघल, नीति मित्तल, राहुल सेन, मीनू गोयल, विशु, तीर्थ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button