सिविल बार चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, सूची प्रकाशित
मुजफ्फरनगर। एल्डर कमेटी द्वारा पारित किए सिविल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर को नामांकन व 20 को चुनाव व 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। कमेटी की ओर से शुरू तैयारियों के बीच सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव में इस बार कुल 388 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान कर सकेंगे।
सिविल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में किस्मत को आजमाने की खातिर अध्यक्ष सहित कई पदों के दावेदार चुनाव मैदान में सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। आगामी चुनाव में संभावित दो ग्रुपों के 18-18 एग्जिक्यूटिव मैम्बर चुनाव मैदान में होंगे, जिनमें अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य पदों के लिए चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे। सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गुरूवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई। एल्डर कमेटी की तैयारियों में चुनाव के लिए नामांकन 16 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 16 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे व नाम वापसी 17 दिसम्बर तथा मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 20 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक एवं मतगणना व चुनाव परिणाम 21 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से चुनाव परिणाम घोषित होने तक किया जाएगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन अवध बिहारी लाल गुप्ता रिटर्निंग आॅफिसर होंगे।