विधानसभा में यूसीसी पर बहस के दौरान कई बार गूंजा जय सिया राम
उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी की चर्चा बार-बार जय सिया राम की बहस में तब्दील होती रही। इसे लेकर सत्ता और विपक्ष के विधायकों में कई बार नोकझोंक भी हुई। स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को हस्तक्षेप करते हुए पीठ से विधायकों को नसीहत दी और कहा कि जय सिया राम बहुत हुआ। अब यूसीसी पर बोलिए। सदन में बुधवार को यूसीसी पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमने सुना था कि भगवान राम सांवले थे। पर आपने मूर्ति को काला कर दिया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने विधायक को टोकते हुए बयान पर आपत्ति जताई। इसे लेकर दोनों के बीच तीखी बहस और कहासुनी हुई।
सदन में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आक्रामकता को देखकर कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने उनसे कहा कि आप संसदीय कार्य मंत्री हैं। आपसे पूरे सदन को सीखने को मिलता है। ऐसे में इतना एग्रेशन ठीक नहीं। बाद में जब धामी एग्रेशन में आए तो प्रेमचंद अग्रवाल तपाक से बोले-आपने मुझे नसीहत दी और मैंने आपसे सीखा। इस पर हरीश धामी ने कहा कि पहले जब आप विपक्ष में थे तो आप सदन में कागज भी फाड़कर फेंकते थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष भी मुस्करा उठीं। उन्होंने कहा कि अब मंत्री जी का एग्रेशन कम हो गया है।
सदन में कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने यूसीसी पर बोलने से पहले जय सियाराम का नारा लगाया। इस दौरान उनके और संसदीय कार्यमंत्री के बीच कहासुनी हो गई। रवि बहादुर ने कहा कि वह वाल्मीकि समुदाय से आते हैं। आप राम मंदिर बनाने का श्रेय लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में यदि हम कहें कि आप हमारी वजह से ही भगवान राम का नाम ले पा रहे हैं तो…।