उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

राहुल गांधी के पोस्टर पर किया जूते-चप्पल व झाडू से वार

संयुक्त हिन्दू मोर्चा ने किया प्रदर्शन, जताया विरोध

मुजफ्फरनगर। संयुक्त हिन्दू मोर्चा के बैनर तले संस्थापक मनोज सैनी के आह्वान पर हिन्दू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष कमलदीप , हिंदू क्रांति सेना कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी रेनू चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए झांसी की रानी चौक पर पहुंच, राहुल गांधी के पोस्ट पर जूते-चप्पल व झाड़ू बजाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पोस्ट के दो टुकड़े करने के साथ जमकर नारेबाजी की।
शिवसेना के प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा व मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने संयुक्त रूप से अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि सांसद राहुल गांधी सदन में नेता प्रतिपक्ष होने के बाद उनका व्यवहार एक छिछोरे नेता के रूप में देखने को मिला। जिस तरह उन्होंने सदन में सांसद प्रताप सारंगी व मुकेश राजपूत को धक्का देकर गिरा दिए और सदन के सांसदों को चोटिल किया इससे स्पष्ट होता है कि उनके लिए सदन की कोई गरिमा माननीय नहीं रखती। सांसद राहुल गांधी संविधान व भीमराव अंबेडकर की आड़ में हिंदू-हिंदू को आपस में बांट कर लड़वाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वर्ग विशेष समुदाय द्वारा किसी दलित हिंदू भाई पर अत्याचार होता है तो राहुल गांधी मौन अवस्था में चले जाते हैं और जब किसी हिंदू के साथ दलित हिंदू के बीच में कुछ छोटा-मोटा मनमुटाव होता है तो उसे छाती पीट पीट कर आग में घी डालने का कार्य करते हैं इससे स्पष्ट होता है कि क्रिश्चियन राहुल गांधी एक षड्यंत्र के तहत हिंदुओं को आपस में लड़ा कर देश में द्वेष भावना फैलाना चाहते हैं। कांग्रेस सरकार ने अपने शासन काल के 70 वर्षों में दलित हिंदू को कभी कोई मान सम्मान नहीं दिया। अब भाजपा छुआछूत-जातिवाद मिटा कर हिंदू-हिंदू भाई-भाई का नारा लगा रही है, जो कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से अवनीश चौहान, पंकज भारद्वाज, पुष्पेंद्र सैनी, आशीष शर्मा, रविंद्र नायक, नेहा गोयल, सुनीता मलिक, ममता महेश्वरी, भावना सिंह, सनी वर्मा, रविंद्र सैनी, मोनू चौधरी, सुमित सेन, राजकुमार, दीपक, सुनील, जितेंद्र गोस्वामी, मोनू बिलटोरिया, भरत खोखर, अमन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button