डीआरएम ने जाना सहारनपुर टपरी तक रेल मार्ग का हाल
मुजफ्फरनगर। दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह बुधवार में दोपहर को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए टपरी स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर करीब दस मिनट तक रूकने के साथ वहां हुए निर्माण कार्यों को देखने के साथ गाड़ियों को रोकने के वक्त कोच संख्या को दर्शाने वाले पोल की व्यवस्था को नजदीक से परखा। इस बीच उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि वह यात्रियों के बैठने के साथ साफ-सफाई को दुरूस्त करने के साथ यात्रियों को सुविधा व सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का धरातल पर सच जाने और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने निकले डीआरएम सुखविन्दर सिंह का मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम सुखविन्दर सिंह वापस स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरनगर से टपरी होते हुए गुजर गए। निरीक्षण के दौरान इस बीच मुख्य रूप से डिप्टी चीफ इंजीनियर मनजीत सिंह, सीनियर डीसीएम बसंत कुमार समेत अन्य उत्तर रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।