उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

जिला सहकारी बैक की 90 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न

बैंक जमा निक्षेप 2240.78 करोड़ के साथ बना यूपी में टॉपर बैंक ऋण की औपचारिकता में ढील की जरुरत: डॉ. संजीव

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आॅपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 90वीं बैठक भव्य रूप से पंजाबी बारातघर भोपा रोड में बैंक सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न गई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान मुख्य अतिथि एवं डॉ. वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत, उमेश मलिक पूर्व विधायक के अलावा अन्य अतिथियों में डॉ. सुधीर सैनी भाजपा जिलाध्यक्ष, पवन तरार, चेयरमैन डीसीडीएफ भी समारोह में उपस्थिति रहे।
बैंक सभापति रामनाथ सिंह ने प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों के साथ अतिथियों व वरिष्ठ एवं गणमान्य सहकारी बन्धुओं को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेट करते हुए स्वागत किया। सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ आम सभा की कार्यवाही में बैंक सचिव व मुख्य कार्यपालक राजेश कुमार ने कारोबारी वर्ष में बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी। उन्होने बताया कि वर्ष 2023-24 में 1202.15 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। गत वर्ष में बैंक के जमा निक्षेप रुपए 189.58 करोड़ से बढ़कर अंकन 2240.78 करोड़ रुपए हुए हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में बैंक की प्रगति से भी अवगत कराया गया। बैंक की सदस्य समितियों को इस बीच 11 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की गई।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सम्बोधित करते हुए बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक के आयोजन व शानदार वित्तीय उपलब्धियों के लिए बैंक प्रबन्धन एवं कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व में सहकारिता विभाग कृषि मन्त्रालय के आधीन दो-तीन कमरों में कार्य कर रहा था परन्तु सरकार ने पृथक मंत्रालय बना देने के बाद सहकारी आन्दोलन ने गति पकड़ी है तथा सहकारी संस्थाओं की स्थिति में सुधार देखने को मिला है। उन्होंने सहकारी बैंकों को किसानों एवं पिछडे वर्ग के लोगों को परंपरागत फसली ऋण के अलावा मिल्क डेयरी, फिश्रीज तथा ट्रैक्टर लोन जैसी योजनाओं में आवश्यक औपचारिकताओं में ढील देने का आह्वान किया ताकि जरूरतमन्द इन योजनाओं का लाभ उठा सके। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि आज आम सभा में अच्छे सुझाव प्राप्त हुए है। बैंक प्रबन्धन उन पर जरूर विचार करें। उन्होंने कहा कि इन्ही किसानों व समितियों के बल पर बैंक लाभ कमा रहा है। ऐसे में समितियों को लाभांश 20% दिया जाना चाहिए। बैठक में दल सिंह वर्मा, सोमपाल सिंह, विनोद जैन, सोम पाल सिंह, महेश प्रधान, योगन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किये। बैंक सभापति ठा. रामनाथ सिंह ने इसे शासन का निर्देश बताते हुए कहा कि इस पर विचार कर शासन स्तर से कार्यवाही कराई जायेगी। बैठक में उपसभापति मुकेश कुमार जैन, संचालकों में अमित चौधरी, दिनेश कुमार, अनार सिंह, आशीष चौधरी, संजीव कुमार, संचालकपति इन्द्र पाल सिंह, आशीष त्यागी, पंकज पाल के साथ बैंक के पूर्व संचालक सोबीर सिंह तथा जनपद शामली के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक शिवम मलिक व अपर जिला सहकारी अधिकारी सुनील सैनी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक के उप महाप्रबन्धक श्रीष वर्मा, दमन लाल शर्मा, राजीव चौधरी समेत अनुभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों का योगदान रहा। मंच का संचालन यशवीर सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button