मीरांपुर उपचुनाव की अफसरों की जांच में पास हुए मात्र 12 प्रत्याशी
सोमवार को हुई जांच में 22 प्रत्याशियों के गिरे विकेट
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुरू हुई सियासी बिसात के बीच इस राजनीतिक समर में अपनी किस्मत आजमाने को उतरी दिग्गजों की फौज में 22 महारथी मैदान में उतरने से पूर्व ही आउट हो गए। राजनीतिक दलों के उक्त प्रत्याशी के साथ निर्दलीय एक-दूसरे को पटकनी देने के लिए इस बार चुनावी मैदान में लड़ने के लिए तैयार दिखाई दे रहे थे, लेकिन चुनावी समर में उतरे इन दिग्गजों में भाजपा-रालोद की गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा, बसपा प्रत्याशी शाह नजर, आसपा के जाहिद हुसैन व एआईएमआइएम के मौहम्मद अरशद समेत 34 प्रत्याशियों में 22 प्रत्याशी सोमवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में चुनावी समर से बाहर हो गए। अब इस चुनाव में 12 प्रत्याशी शेष रह गए हैं। अब 29 व 30 को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया संपन्न होगी। हालांकि अभी मुख्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के जीवन साथी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं, जिसकी कचहरी में चर्चा होती रही।
यूपी में उपचुनाव की शुरू हुई प्रक्रिया बीच आगामी 13 नवम्बर को मीरांपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है, जिसमें लिए पूर्व में 34 प्रत्याशियों ने दावेदारी की थी। सोमवार को हुई जांच में इस बीच 22 प्रत्याशी चुनाव से पूर्व ही प्रक्रिया से बाहर हो गए। अब इस सीट पर मात्र 12 प्रत्याशी शेष हैं, जिन्हें दो दिन बाद यानि 30 अक्टूबर को 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन हो जाएंगे। मीरांपुर क्षेत्र में कुल 3,23,830 मतदाता है। ये सभी मतदाता आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद के प्रत्याशी का इस बार चुनाव करेंगे। चुनाव मैदान में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशी की सूची में 22 नामांकन निरस्त कर दिए हैं। सोमवार को जांच के रडार पर आए इन दिग्गजों में मुख्य रूप से नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी से अकरम, लोकसत्ता पार्टी से अनिरुद्ध सिंह, वीर जन शक्ति पार्टी से धन्य कुमार जैन, कम्युनिस्ट पार्टी से आरपी सिंह, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से सुक्रम पाल व ऋषिवादी कर्म शील पार्टी से विनोद के अलावा निर्दलीय के रूप में अर्चित जैन, बालेन्द्र कुमार, भागेश्वर प्रसाद, हिमांशु पाल, मानवेन्द्र, मौ. अनस, प्रदीप कुमार, राजेश कुमारी, रजनीश कुमार, साहिस्ता जमाल, सैय्यद नुसरत अब्बास, समन्द्र सैन, संजीव कुमार, सर्वेन्द्र कुमार, सुशील कुमार व तरुण कुमार के नाम शामिल हैं। वर्तमान में उप चुनाव में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा, बसपा प्रत्याशी शाह नजर, आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन के साथ ही ओबैसी की पार्टी के मौ. अरशद समेत निर्दलीय के रूप में शाह मौहम्मद राना, अमरनाथ समेत कई दिग्गज चुनाव मैदान में डटे हैं।