न्यू हाराइजन स्कूल के रजत जयंती समारोह में कलाकारों ने किया अतिथि व अन्य अभिभावकों को मंत्रमुग्ध
शिक्षा व प्रगति की 25 साल की गौरवशाली यात्रा का जश्न
मुजफ्फरनगर। परिक्रमा मार्ग जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल ने अपनी स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों और समर्पण का उत्सव हर्षोल्लास व उत्साह से मनाते हुए रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के बीच प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व दूसरे दिन शिवोहम की भव्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बीच विद्यालय परिसर को भव्य व आकर्षक रूप से सुसज्जित किया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, शोभित यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. विनोद कुमार त्यागी, आईपीएस व्योम बिंदल, भारतीय प्रेस परिषद सदस्य, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ के करकमलों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन और भगवान गणेशजी की वंदना के साथ हुआ तथा अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष की छटा बिखेरी जिसमें प्रथम दिन बच्चों ने सुंदर नृत्य करते हुए न्यू हॉराइजन की बगिया को महका दिया। वहीं प्राइमरी विंग्स (कक्षा 1 से 5 तक) के बच्चों ने अपने प्रदेश की शान अयोध्या, मथुरा व काशी का आकर्षक रूप से प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर राजस्थान, गोवा, नागालैंड, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र के कोली नृत्य करके वहां की संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत कर दिया। जूनियर विंग्स के बच्चों ने विद्यालय के 25वें वर्ष में प्रवेश पर खुशियां मनाते हुए पंजाबी गीत पर भांगड़ा पाया। दो दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में दूसरे दिन “शिवोहम” कार्यक्रम में भगवान शिव महिमा और उनके आध्यात्मिक संदेश को समर्पित रहा, जिसमें भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों व उनके आध्यात्म, सामाजिक सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया गया। नृत्य, संगीत और नाट्य के अद्भुत संगम ने कार्यक्रम को प्रभावशाली बना दिया। विद्यार्थियों ने भगवान शिव के जीवन से प्रेरित कई घटनाओं जैसे-सती आत्मदाह, शिव-पार्वती विवाह, अर्द्धनारीश्वर स्वरूप, गोपेश्वर रूप, गंगावतरण, समुद्र मंथन, नीलकंठ रूप तथा अपने जनपद की प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा को नृत्य-संगीत के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
एक ओर जहां सती आत्मदाह ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर शिव -पार्वती विवाह में शिव बारात में सभी दर्शक झूम उठे तथा शिव -पार्वती विवाह पर पुष्प वर्षा से वातावरण को आनंदित कर दिया। समुद्र मंथन नाट्य में शिव का विषपान करना आकर्षण का केंद्र रहा। शिवजी की बारात में बच्चों ने अघोरी नृत्य करके मंच पर धूम मचा दी। इसके अलावा शिव-पार्वती, कृष्ण-राधा, ब्रह्मा, विष्णु के रूपों को देखकर मन आनंदित हो उठा और भक्ति भाव से दर्शक झूम उठे। वहीं शिवोहम कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में नारद जी की अहम भूमिका रही जिसके अभिनय को सभी दर्शकों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने कई सप्ताहों तक कठिन अभ्यास का फल दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के रूप में देखने को मिला। इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के संस्थापक सुभाष चन्द अग्रवाल, उद्यमी कुश पुरी, विशाल गर्ग, ललित अग्रवाल, भूदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे। मंच संचालन कुशलता धीमान व आकांक्षा परिहार ने किया। इस दौरान दीक्षा शर्मा, प्रीति रानी, रितु दक्ष, प्रियंका गर्ग व सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों को विशेष रूप से शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।