त्रुटिपूर्ण जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने पर लेखपाल निलंबित
तहसीलदार बुढाना के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी बुढाना ने बताया कि जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायतों द्वारा संज्ञान में आया की तहसील बुढ़ाना से त्रुटि पूर्ण जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । उनके द्वारा दिए गए निदेर्शो के क्रम में उप जिलाधिकारी बुढ़ाना द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्य करते हुए प्राप्त आख्या के अनुसार बुढाना तहसील के क्षेत्र जौला मे तैनात लेखपाल संजय चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
उन्होने जारी अपने आदेश में बताया कि तहसीलदार बुढाना की संस्तुति पर लेखपाल संजय चौहान द्वारा ग्राम जौला में जाति प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण निर्गत किया गया था, और उनके विरुद्ध बार-बार शिकायत प्राप्त होने पर उनको अपनी कार्यशैली में सुधार तथा सरकारी कार्य में रुचि लेने के निर्देश दिये गये थे। संजय चौहान को रजिस्टार कानूनगो कार्यालय , तहसील बुढाना से सम्बद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बुढ़ाना के भी विरुद्ध भी प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के भी निर्देश दिए।उन्होने बताया कि उक्त प्रकरण में विभागीय कार्यवाही के लिये नायब तहसीलदार बुढाना को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।