छोटूराम कॉलेज कृषि स्रातक के छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। नगर के सरकुलर रोड पर स्थित चौ. छोटूराम महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं सेवा इकाई द्वारा लीफ क्लोवर एग्रो प्रा. लि. ग्राम उन्नति के आह्वान पर वर्तमान सत्र 2023-24 के कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं को ग्राम उन्नति संस्थान में प्लेसमेंट को संस्थान के संबंध में एचआर मैनेजर तनूजा एवं सुनील ने प्रस्तुति दी।
प्लेसमेंट प्रक्रिया में कॉलेज के कुल 35 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिन्हें तीन चरणों में लिखित परीक्षा, सामूहिक चर्चा व व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर 10 छात्रों को लगभग 2.5 से 3.0 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर चयनित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केपी सिंह ने सभी चयनितों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभ बधाई देते हुए कहा कि वह छात्र एवं छात्राओं के हितों को देखते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधियों को संचालित करने हेतु सतत प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रशिक्षण व सेवा इकाई प्रभारी डॉ. रबीश कुमार वर्मा, डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. नवनीत प्रकाश वर्मा, डॉ. स्वशांक कुमार ने विशेष भूमिका का निर्वहन किया।