अतिक्रमण हटाने की नगर में शुरू हुई कवायद, खालापार में चला अभियान
8 व्यापारियों पर लगा जुर्माना, टीम ने वसूले 12 हजार रुपए
मुजफ्फरनगर। पालिका द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने व अतिक्रमण के प्रति प्रेरित करने को मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खालापार क्षेत्र में देर सायं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका टीम ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग करने के साथ स्वच्छता में सहयोगी बनने के लिए जागरुक किया। पालिका टीम ने खालापार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए अतिक्रमण करने वाले 8 दुकानदारों पर 12 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए भविष्य में आदेशों की अनदेखी पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। टीम की इस कार्यवाही से दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
नगरपालिका परिषद् द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नगर क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान पालिका के अधिकारी-कर्मचारी बड़े स्तर पर सफाई अभियान चला रहे हैं, वहीं स्वच्छता शपथ ग्रहण कराने के साथ में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक त्यागने और स्वच्छता में सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मंगलवार को इस कड़ी में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार कर अधीक्षक नरेश कुमार शिवालिया, मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल, एसबीएम लिपिक आकाश दीप, आईटीसी सुनहरा कल से दीपक सैनी, एमआईटूसी कंपनी के कुलदीप सिंह समेत खालापार कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
मंगलवार को खालापार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका टीम ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटवाने के लिए निर्देशित किया। इस बीच सड़क पर अतिक्रमण करने वाले आठ व्यापारियों से बारह हजार रुपये जुर्माना मौके पर ही वसूलते हुए उन्हें चेतावनी दी गई।
इन्होंने कहा-
कर अधीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि पालिका ईओ के जारी निर्देशों के बीच नगरपालिका क्षेत्र में टीम गठित करते हुए अभियान छेड़ा गया है। इस अभियान के तहत सोमवार को खालापार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होना था, जिसमें सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट के बैठक में समय न मिल पाने के कारण यह अभियान मंगलवार को चलाया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को सिविल लाइन, गुरूवार को शहर कोतवाली और शुक्रवार को नई मंडी थाना क्षेत्र में गठित टीमों के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।