उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

नगरपालिका में चली तबादला एक्सप्रेस, पारुल कार्यमुक्त, टीएस से भी छिना प्रभार

कई लिपिकों के बदले पटल, तनवीर की रिकॉर्ड रूम में वापसी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका में कार्य की व्यवस्था बनाने में जुटी चेयरपर्सन ने लिपिकों का तबादला करते हुए अफसरों के पर कतरने की पहल की हैं। पालिका में चली इस तबादला एक्सप्रेस की जद में आने से जहां अभी तक प्रभारी कार्यालय अधीक्षक का काम देख रही कर निरीक्षक पारुल यादव को कार्यमुक्त कर दिया, वहीं कर अधीक्षक नरेश शिवालिया से भी रिकॉर्ड रूम का प्रभार छीन लिया गया है। इसके साथ कई पटलों पर नये सिरे से लिपिकों की तैनाती करने के साथ कुछ को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।
शनिवार को पालिका में चली तबादला एक्सप्रेस ने कई दिग्गजों को इधर से उधर कर दिया। ऐसे में आदेश पहुंचने के बाद पालिका में नई हलचल मची है। हाल ही में तिरंगा लाइट के टैंडर प्रकरण में नियमों की अनदेखी किये जाने की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा दिए रिकवरी आदेश व सभासद देवेश कौशिक की शिकायत का संज्ञान लेकर चेयरपर्सन ने आरोपी रहे लिपिक गोपीचंद वर्मा को पथ प्रकाश विभाग से हटा दिया था। उनके स्थान पर किसी भी लिपिक की तैनाती नहीं की थी। गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश के साथ रिकॉर्ड रूम के कार्य देख रहे थे। शनिवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के तबादला आदेशों में गोपीचंद को रिकॉर्ड रूम से हटा दिया। उनको लेखा विभाग में सफाई कर्मियों के भविष्य निधि पटल का जिम्मा मिला है। वहीं करीब सवा साल से इस पटल का कार्य देख रहे लिपिक तनवीर आलम रिकॉर्ड रूम में फिर से वापसी हुई है। इसके साथ ही जलकल विभाग में काम संभाल रहे लिपिक संदीप यादव पथ प्रकाश लिपिक बनाए गए हंै। जन्म एवं मृत्यु पटल के लिपिक राजीव वर्मा को संदीप के साथ पथ प्रकाश का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। वहीं टैक्स लिपिक प्रवीण कुमार अपने काम के साथ जलकल विभाग का अतिरिक्त कार्य भी करेंगे। वहीं रिकॉर्ड रूम का प्रभार संभाल रहे टीएस नरेश शिवालिया से यह कार्य लेकर जलकल विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार को रिकॉर्ड रूम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रभारी कार्यालय अधीक्षक का काम संभाल रही राजस्व निरीक्षक पारूल यादव को कार्यमुक्त कर दिया है। अभी किसी को कार्यालय अधीक्षक नहीं बनाया है। सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों एक पत्रावली में निर्माण लिपिक ओमवीर सिंह के साथ कहासुनी के बाद पारूल यादव ने चेयरपर्सन को पत्र लिख कर प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की थी।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर पालिका में कार्य व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कुछ पटलों पर लिपिकों के कार्य अधिकार में बदलाव किया है। इसमें कुछ लिपिकों को जहां अतिरिक्त कार्य सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button