औद्योगिक भूमि फ्री होल्ड कराने की आईआईए ने उठाई मांग
मुजफ्फरनगर। आईआईए बीते कई वर्षों से लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। गत 30 नवबंर 2023 को आईआईए ने लखनऊ में संपन्न एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इस मुद्दे को प्राथमिकता पर उठाया था। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में एक बार फिर आईआईए लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग की है।
आईआईए चेयरमैन पवन गोयल ने बैठक में कहा कि लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग मुख्य रूप से यूपीसीडा या उद्योग निदेशालय की दी गई लीज होल्ड भूमि पर महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उद्यमियों को अनुमतियां प्राप्त करने में इन विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। फ्री होल्ड भूमि न होने की वजह से उद्यमियों को अपने उद्योग में कोई नया उत्पाद बनाना, बैंक लिमिट में बदलाव करना, उद्योग को परिवार के किसी अन्य सदस्य को हस्तांतरित करना, भूमि एवं भवन किराये पर देने आदि में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक मेें कई उद्यमियों ने यह भी कहा कि पड़ोसी प्रदेश हरियाणा, दिल्ली के साथ पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु में लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की योजना लागू है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में सार्थक पहल कराए जाने की मांग की। बैठक में आईआईए सचिव अमित जैन, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी खण्डेलवाल, पूर्व चेयरमैन नीरज केडिया, मनोज अरोरा, विपुल भटनागर, नवीन जैन, सुधीर चंद गोयल, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरुप बंसल आदि अनेक उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।