कृषि विभाग की टीमों ने जिले में चलाया छापामार अभियान
जनपद में 55 स्थानों पर हुई छापेमारी में 10 लाइसेंस निलंबित जांच में 18 कीटनाशी जब्त करते हुए 5 को दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। कृषि विभाग के अफसरों ने कीटनाशक निर्माताओं के साथ विनिर्माता, थोक व फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से छापा मारते हुए शासन की सख्ती का संकेत दिया। जनपद में चलाए गए इस अभियान के दौरान गठित टीमों ने 10 प्रतिष्ठानों के लाईसेंस निलंबित करने के साथ 55 स्थानों पर की कई छापेमारी में 10 कीटनाशी नमूनों को जब्त करने के साथ 5 कारोबारियों को चेतावनी देते हुए व्यवस्था में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में की गई इस छापामार कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा और विभाग की कार्रवाई से बचने की खातिर कई कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से गायब हो गए।
योगी सरकार की पहल पर कृषि विभाग की गठित टीमों ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले में किसानों को बेहतर कृषि की पैदावार की खातिर कीटनाशक निर्माताओं के साथ ही विनिर्माता, थोक व फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से छापा मारते हुए शासन की सख्ती का संकेत दिया। इस दौरान की गई कार्रवाई के तहत जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया ने गठित टीम के साथ 18 स्थानों पर की गई छापेमारी में 3 कीटनाशी नमूने जब्त करते हुए 10 लाइसेंस को निलंबित कर दिया। इन प्रतिष्ठानों में शिव फर्टिलाइजर्स, जगदंबा पेस्टिसाइड, चौधरी पैस्टिसाइड, किसान एग्रो एजेंसी, मुकेश खाद स्टोर, किसान खाद स्टोर, हंस ट्रेडर्स समेत जनपद की 10 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। कृषि विभाग की टीमों के क्षेत्र में उतरने के बाद जनपद में हडकंप मचा रहा। इसके अलावा अन्य टीमों द्वारा जनपद में चलाए गए छापामार अभियान के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार दने 25 प्रतिष्ठानों की जांच करते हुए 11 कीटनाशी नमूने जब्त करने के साथ चार कारोबारियोें को सुधार लाने की चेतावनी दी। इसके अलावा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए अधिकारी कपिल कुमार ने 12 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए 4 कीटनाशी नमूने जब्त करने के साथ जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे। वहीं उनके द्वारा एक कारोबारी को चेतावनी दी।