पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की जयंती पर मेधावी सम्मानित
मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्यपाल स्व. वीरेन्द्र वर्मा के जन्म दिवस पर बुधवार को वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट द्वारा वर्मा पार्क गांधी कालोनी के चौ. चरण सिंह भवन सभागार में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जनपद के सर्व समाज के मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व प्रात: यज्ञ संपन्न करते हुए अतिथियों द्वारा भारत रत्न चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की गयी। सभागार में माँ सरस्वती के समक्ष स्व. वीरेन्द्र वर्मा के सुपुत्र डॉ. सतेन्द्र वर्मा, डॉ. राममोहन, दल सिंह वर्मा, योगराज सिंह, सत्यप्रकाश त्यागी, अनिल रॉयल, देवराज पंवार, प्रमोद त्यागी, डॉ. सुभाष शर्मा व तरसपाल मलिक अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष देवी सिंह सिंभालका ने की।
अधिकांश वक्ताओं ने समाज व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अपने विचार रखते हुए बुजुर्गाे द्वारा पुराने नेताओं के विचारों को समाज में प्रचारित करने पर बल दिया। वहीं वीरेन्द्र वर्मा के जीवन के कुछ उदाहरणों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में यूपी बोर्ड के जनपद के टॉप टेन छात्र एवं छात्राओं के साथ-साथ हाई स्कूल व इण्टर में 85 प्रतिशत तथा अधिक अंक प्राप्त करने वाले और सीबीएसई हाई स्कूलू व इण्टर की परीक्षा में 95 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उनके अतिरिक्त उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं व दर्जनों समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उमादत्त शर्मा, जगदीश अरोरा, मनोज राठी, धर्मेंद्र सिंह, यशपाल सिंह विश्व बंधु, सुन्दर पाल सिंह, ब्रजवीर सिंह, सतेन्द्र सिंह, गजेन्द्र पाल, औंकार, विनोद कुमार, संजीव मलिक, उमेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।