उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

आज टाउनहाल से होगा स्वच्छता कार्यक्रम का आगाज

15 दिनों तक जनजागरुकता को सड़कों पर उतरेंगे अधिकारी

मुजफ्फरनगर। पालिका प्रशासन ने लोगों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील और गंभीर बनाने को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की अलख जगाने की तैयारी की है। श्रमदान के सहारे चेयरपर्सन अपनी टीम के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति उनके नागरिक दायित्वों को निभाने की खातिर इस अभियान का शुभारंभ करेंगी।
पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश में आज से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में जनसहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप मंगलवार सुबह टाउनहाल से की जायेगी। इस बीच टाउनहाल गेट से झांसी रानी पार्क तक स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए श्रमदान कार्यक्रम भी होगा। चेयरपर्सन, सभासद पालिका के अधिकारी और कर्मचारी सभी मिलकर श्रमदान भी करेंगे। इसके साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई जायेगी और स्वच्छता सर्वेक्षण में जनसहभागिता ली जायेगी। पहले दिन सभी 55 वार्डों में ब्लैक स्पॉट पर वार्ड सभासदों के साथ सफाई अभियान चलेगा। झांसी रानी पार्क की सफाई और वहां पर वॉल पेंटिंग का कार्य भी शुरू किया जायेगा। वहीं गोल मार्किट के दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने को डस्टबिन रखवाने का कार्य किया जायेगा।
ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि आज से शुरू हो रहे स्वच्छता पखवाड़ा में शहरी क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थानों में बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शेल्टर होम, धार्मिक स्थल, महापुरुषों, शहीदों के स्मारक, पार्क, मार्किट, चौराहे, स्कूल-कॉलेज पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। वहीं शहर में बनाये गये रेड, येलो और ब्लैक स्पॉट पर टीमों को उतारकर सफाई कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश गोलियान और सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल के साथ टीएस नरेश शिवालिया, एमआईटूसी कंपनी के प्रबंधक, एसबीएम डीपीएम सुशील कुमार, एसबीएम लिपिक आकाशदीप समेत सभी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।

इन्होंने कहा-
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा गांधी जयंती पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिये हैं। पालिका की टीम इस अभियान को जनसरोकार से जोड़ते हुए लोगों को जागरुक करने का काम किया जायेगा। उन्होंने लोगों से इसमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सहयोग करते हुए शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने को आगे आने का आह्नान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button