ओलंपिक पदक विजेता जिले की बेटी प्रीति का भव्य स्वागत
मंत्री कपिल देव ने कूकड़ा में किया एथलीट का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत
मुजफ्फरनगर। पेरिस में संपन्न पैरालंपिक गेम्स में दो कांस्य पदक जीतकर वापस लौटी मुजफ्फरनगर जनपद की बेटी भारतीय एथलीट प्रीति पाल का यूपी गेट से उनके पैतृक गांव तक लोगों ने फूलों की बारिश कर इस बेटी का स्वागत किया। अपने ऐतिहासिक स्वागत से प्रीति पाल व उनके परिजन अभिभूत दिखाई दिए। नगर के हृदयस्थल शिवचौक पर पहुंचने पर प्रीति ने परिजनों के साथ भगवान भोले को माथा टेककर आशीर्वाद भी लिया। कूकड़ा क्षेत्र में भारतीय खिलाड़ी के पहुंचने पर सरकार के मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर एथलीट को प्रोत्साहित किया।
पेरिस में संपन्न पैरा ओलंपिक गेम्स में मुजफ्फरनगर जनपद की मीरांपुर क्षेत्र के गांव हासमपुर के एक साधारण किसान परिवार की बेटी प्रीति पाल ने बेहतर प्रदर्शन के साथ देश के साथ ही जिले का गौरव बढ़ाया। प्रीति ने ट्रैक स्पर्धा की 100 मीटर (टी-35) कैटेगरी रेस में भारतीय एथलीट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीतते ही पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। इसके बाद अगले मुकाबले में प्रीति पाल ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया। प्रीति पाल के प्रदर्शन के बाद से जिले में हर्ष का माहौल बना है। अखिल भारतीय पाल महासभा ने प्रीति पाल के जनपद आगमन पर भव्य स्वागत का ऐलान करते हुए शुक्रवार को जिलाध्यक्ष शिव कुमार पाल, अमरनाथ पाल आदि के नेतृत्व में दिल्ली से मुजफ्फरनगर आगमन पर एक यादगार स्वागत किया गया। प्रीति पाल के दिल्ली से यूपी गेट गाजियाबाद पहुंचने के बाद यहां से एक लम्बे जुलूस के साथ मुजफ्फरनगर की ओर आगे बढ़ी तो भंगेला चेक पोस्ट पर पाल समाज के सैंकड़ों लोगों व खेल प्रेमियों ने प्रीति पाल का स्वागत करते हुए समाज की ओर से पगडी पहनाई और जगह जगह उन पर फूलों की बारिश की गई। दोपहर बाद बारिश के बीच प्रीति पाल मुजफ्फरनगर शहर में शिव चौक पहुंची और यहां स्वागत के बाद गाड़ी से उतरकर उन्होंने अपने परिजनों और मित्रों के साथ भगवान शिव की आराधना करते हुए पूजा की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में उन्होंने अस्पताल चौराहे पर अहिल्याबाई होल्कर स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। बाद में उनका काफिला आगे के लिए रवाना हो गया। देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक के बाद भोपा रोड विश्वकर्मा चौक, शहीद प्रेमपाल चौक कूकड़ा, बिलासपुर, भिक्की चौराहा, बेहड़ा सादात मैन रोड, खुजेड़ा, जटवाड़ा, तालडा मोड़ से सालारपुर, सम्भलहेड़ा, मीरांपुर, कैथोड़ा, पुठ्ठी-इब्राहिमपुर एवं रामराज होते हुए अपने पैतृक ग्राम हासमपुर पहुंची। इस बीच सड़कों पर लोगों ने जगह-जगह प्रीति पाल पर लोगों ने फूलों की बारिश कर इस बेटी का स्वप्निल स्वागत किया।