उद्योग बंधु की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर मंथन
मुजफ्फरनगर। विकास भवन में उद्योग बंधु की बैठक डीएम अरविन्द मnप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपÖा हुई जिसमें सीडीओ संदीप भगिया उपस्थित रहे। बैठक में लघु उद्योग भारती के महासचिव जगमोहन गोयल ने उद्योगों में आ रही परेशानी के तहत भोपा रोड मुजफ्फरनगर इंडस्ट्रियल एरिया में हमेशा मिलों में आग लगने का खतरा रहता है। अभी वर्तमान में बिंदल पेपर्स लिमिटेड एवं राधा गोविन्द आॅटोमोबाईल में भयंकर आग लगी, जिसमें बड़ा नुकसान हुआ था। इस संबंध में काफी समय से ाांग है कि मखियाली भोपा रोड पर एक फायर बिग्रेड स्टेशन की स्थापना हो जो कि स्वीकृत हो चुका है। जब तक इस एरिया में फायर बिग्रेड स्टेशन की स्थापना हो तब तक मल्टी स्टोरी लिफ्ट वाली फायर बिग्रेड टेंडर की व्यवस्था ट्रांसपोर्ट नगर में करने कि व्यवस्था करें जिससे आग लगने की स्थिति में आग बुझाने का कार्य जल्द हो सके ताकि आग से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
मुजफ्फरनगर इंडस्ट्री में आग लगने पर इंडस्ट्री को लाभ मिल सकें हमारे भोपा रोड ओर अन्य इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरियों के स्टाफ एवं कर्मचारियों के साथ रोड पर अवांछित तत्वों की ओर से गुंडागर्दी होती है, उनके साथ मारपीट होती है, उनसे उनके पैसे और मोबाइल छीन लिए जाते है। साइबर क्राइम बैंक फ्रÞॉड होने पर उनकी पुलिस द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं होती है। फैक्ट्री गेट पर कई बार किसान यूनियन के लोगों द्वारा गेट को बंद कर देने, रास्ते में बैठकर मार्ग अवरुद्ध कर देने, अंदर कर्मचारियों से मारपीट, तोड़फोड़ करते है। इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जगमोहन गोयल, पवन गोयल, अंकित सिंघल, नवीन जैन, मनीष भाटिया, पंकज जैन आदि मौजूद रहे।