बुढ़ाना में अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनियों को किया ध्वस्त
करीब 55 बीघा बीघा प्लाटिंग पर गरज महाबली
मुजफ्फरनगर। एमडीए के विकास क्षेत्र बुढ़ाना में उपाध्यक्ष कविता मीना के निर्देश पर बुधवार को अवैध भूस्वामी-प्लॉटिगकर्ता जितेन्द्र कुमार, महेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, परमेन्द्र कुमार आदि, खसरा नंबर 2737 से 2753 बडौत रोड पर त्यागी पैट्रोल पम्प के पास, बुढ़ाना में लगभग 25 बीघा एवं प्रवेश त्यागी, राकेश त्यागी पुत्र जय प्रकाश त्यागी विकासकर्ता सादा पुत्र मोना मौहम्मद, खसरा नं0- 1368, 1369 एवं 1300 पुरानी तहसील रोड बुढ़ाना में करीब 30 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग निर्माण एमडीए ने ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण ने पूर्व में नोटिस जारी किये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के बाद पूर्व में ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भूस्वामियों ने स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया था। ऐसे में बुधवार को विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 02 स्थलों पर लगभग 55 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई है। इस दौरान प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं प्राधिकरण टीम के साथ पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।