रोटरी क्लब मुजफ़्फ़रनगर मिडटाउन सेंचुरियन क्लब ने टीबी से ग्रस्त 40 बच्चों को राशन व पोषण पोटली का किया वितरण
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीजों को इलाज के साथ मिल रहा भावनात्मक सहयोग
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन सेंचुरियन क्लब द्वारा टी.बी. से ग्रस्त 40 बच्चो के लिए राशन का वितरण जैन कन्या इंटर कॉलेज, प्रेमपुरी में किया गयाI इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए नितिन कुमार अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 और विशिष्ट अतिथि रोटेरियन सुनील अग्रवाल, जोनल को ऑर्डिनेटर जोन 6, ब्लड डोनेशन 23-25, एन्ड पोलियो न्यू चेयर 2024-25 थे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया कि मिडटाउन सेंचुरियन क्लब द्वारा टी.बी. से ग्रस्त 40 बच्चो के लिए राशन का वितरण जैन कन्या इंटर कॉलेज, प्रेमपुरी में किया गया। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को निक्षय पोषण अभियान अंतर्गत प्रतिमाह पांच सौ रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा मरीज का इलाज व सभी जांच निशुल्क की जाती है। उन्होंने कहा कि टीबी मरीज खुद को अकेला ना समझे स्वास्थ्य विभाग सदैव उनके साथ खड़ा है क्योंकि जल्द ही पेरे देश से टीबी को खत्म करना है, इसमें सामाजिक संस्थाओ का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
डीटीओ ने बताया कि योजना अंतर्गत गोद लिए बच्चों को एक किलो मूंगफली, एक किलो भुना चना, एक किलो गुड़, एक किलो सत्तू, एक किलो तिल/गजक और एक किलो न्यूट्रिशन सप्लीमेंट(हॉर्लिक्स, बॉर्नवीटा, कॉम्पलान) का वितरण किया जाता है।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और क्लब के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष रो कौशल कृष्ण ने बताया कि रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो ममता अग्रवाल और रो डा विनोद वर्मा रहेI कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग पंकज जैन अध्यक्ष, मनोज जैन (मंत्री) और कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती सारिका जैन का रहाI
कार्यक्रम में रो अतुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष निशांक जैन, विनय सिंहल, शैलेश कुच्छल, टीबी हॉस्पिटल से हेमंत यादव और विपिन शर्मा आदि समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहेI इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानाचार्य और पूरे स्टाफ और बच्चों का सहयोग मिला I क्लब सचिव नरेश शर्मा ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।