शहीद भगत सिंह एकता मंच की जलसेवा को मिला विश्राम
स्टेशन पर सेवादारों को हरेन्द्र मलिक सांसद ने किया सम्मानित बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ ने सेवा कार्य की सराहना की
मुजफ्फरनगर। शहीद भगत सिंह एकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर बीते 22 वर्षों से चलाई जा रही जल सेवा के कार्य को रविवार को आयोजित कार्यक्रम के बीच विश्राम दे दिया। मुख्य अतिथि सांसद हरेन्द्र मलिक ने करीब चार महीनों तक सेवा करने वाले सेवादारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शहीद भगत सिंह एकता मंच के द्वारा इस वर्ष साल 5 मई से 25 अगस्त तक यह सेवा कार्य किया गया, जिसमें सेवादारों द्वारा प्रतिदिन प्रात: सात बजे से रात्रि नौ बजे तक स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए नि:शुल्क शीतल जल सेवा में अपना योगदान दिया जाता रहा। रविवार को मंच के पदाधिकारियों ने इस वर्ष की जल सेवा को विश्राम देने के साथ में स्टेशन पर सम्मान समारोह संपÖा किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरेन्द्र मलिक, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य व मुजफ्फरनगर बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ, स्टेशन मास्टर पवन चौधरी, समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार व अशोक यादव भी मौजूद रहे। मंच के संस्थापक अनमोल छाबड़ा ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने मंच के द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क शीतल जल सेवा की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष पवन मित्तल, सतीश मलिक, जगदीश नारंग, सुन्दर लाल नारंग, सरदार मलकीत सिंह, नरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र आहुजा, सुरेश आहूजा, वासु चावला, सतनाम छाबडा, अनिल गुप्ता, ब्रजेश त्यागी, सरदार सतनाम, बलविन्दर सिंह, महात्मा सर्वानन्द पुरी, श्याम मल्होत्रा, सचिन मल्होत्रा, सुनील शर्मा, ओमप्रकाश कुटेला, हरि सिंह गुलाटी, वासुदेव चावला, नीलम, अजय कुमार, अनिल गुप्ता, राहुल कुमार, राजेश मदान, आलोक, भवानी मलिक, राज कुमार साहनी, बलदेव सिंह, मोनू धीमान, दलजीत सिंह, सचिन बग्गा, सेवा सिंह, किशन मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।