बुढाना कस्बै में हुआ जाहरवीर गोगा जी के 26वें मेला छड़ियान का उद्धघाटन
मंत्री अनिल कुमार, सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व मंत्री योगराज ने किया शुभारंभ
मुजफ्फरनगर।बुढाना कस्बै में जाहरवीर गोगा जी के 26वें मेला छड़ियान का उद्धघाटन कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार पूर्व मंत्री योगराज सिंह,सांसद हरेंद्र मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेला छड़ियान के उद्धघाटन के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ फलकुमार पंवार ने मंदिर समिति की टीम के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
बता दे कि बुढाना कस्बे में 26 साल से लगते आ रहे आपसी सौहार्द के प्रतीक बाबा जाहरवीर गोगा जी मेला छड़ियान का उद्धघाटन कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार,पूर्व मंत्री योगराज सिंह,सांसद हरेंद्र मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया हैं। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ फलकुमार पंवार ने सभी मेहमानों का मंदिर समिति की टीम के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया है। वही कस्बे के DAV इंटर कॉलेज के मैदान में 15 अगस्त से 18 सितंबर तक एक भव्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे सभी प्रकार के बड़े छोटे झूले,काला जादू,मारुति कर सर्कस वही बताया जा रहा है कि मेले में कवाली,शेखचिल्ली ओर मशहूर कॉमेडियन इब्राहीम 420 के कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। मेला छड़ियान के उद्धघाटन के के दौरान मीडिया और कस्बे से आये गणमान्य लोग उपस्थित रहे।