उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

घुमक्कड़ क्लब ने पटेलनगर में मनाया जश्ने आजादी, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया पौधारोपण

भाजपा नेता विकल्प जैन ने तिरंगा कैप पहनाकर किया अतिथियों का स्वागत, जैल समाज ने महावीर चौक पर फहराया राष्ट्रध्वज, बांटी मिठाई

मुजफ्फरनगर। गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में जगह जगह जश्ने आजादी की धूमधाम नजर आई। घुमक्कड़ क्लब के द्वारा पटेलनगर स्थित पार्क में ध्वजारोहण और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि रही। यहां भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन ने सभी अतिथियों और गणमान्य लोगों को तिरंगा कैप पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही जैन समाज की ओर से महावीर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने उपस्थित रहकर ध्वजारोहण करते हुए मिठाई बांटी और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी।

नई मंडी पटेलनगर स्थित पार्क में गुरूवार को सवेरे घुमक्कड़ क्लब पटेलनगर के द्वारा ध्वजारोहाण और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को तिरंगा कैप भेंट करते हुए भाजपा नेता विकल्प जैन ने स्वागत किया। इसके उपरांत पार्क में ध्वजारोहण किया गया। यहां पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने लोगों के साथ पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की गई। इस दौरान मुख्य रूप से सीमा जैन सभासद, विकल्प जैन पूर्व सभासद, राकेश जैन, मनोज कुमार, अर्चना शर्मा, आलोक कुमार, अशोक कुमार, नरेश गोयल, मनोज शर्मा, अवनीश बंसल, राजेन्द्र शर्मा, राजकुमार गुप्ता, अर्चना शर्मा, नीलम गुप्ता, स्वाति बंसल, पल्लवी, श्वेता मित्तल, सविता गुप्ता, वेदप्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महावीर चौक पर जैन वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए यहां पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया और जैन समाज की ओर से उन्होंने सभी लोगों को मिष्ठान वितरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्य रूप से पालिका सभासद मनोज वर्मा, रीतू त्यागी, कुसुमलता पाल, सभासद पति विकल्प जैन, शोभित गुप्ता, राहुल जैन, गौरव जैन, गौरव जैन चीनी वाले, विकास जैन, प्रशांत जैन, नीरज जैन, )षभ जैन, रूपल जैन, सचिन जैन, अनन्य जैन, यश जैन, विकास जैन सहित भारी संख्या में जैन समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button