श्री लालद्वारा मंदिर प्रांगण में श्री शिव पुराण कथा का शुभारंभ
श्री शिव पुराण से पूर्व गांधी कॉलोनी में धूमधाम से निकली भव्य कलश यात्रा
मुजफ्फरनगर । पवित्र सावन मास में लालद्वारा राम मंदिर में भव्य शोभायात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व 108 सुहागिन महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर बैंड बाजे के धुन पर शिव जी के सुन्दर सुन्दर भजनों पर झूमते गाते हुए गांधी कालोनी के प्रतिष्ठित वैष्णो देवी मंदिर से रथ पर व्यास जी को आसीन कर कर व घोड़े पर सवार होकर ध्वजा रोहन करते हुए नगर परिक्रमा कर कथा स्थल पर पहुँचे।
शिव पुराण का बखान करते हुए कथाव्यास श्रीगंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज जी ने बताया कि भगवान शिव जी को सावन मास अत्यधिक प्रिय है सावन में शिव पूजन कथा श्रवण स्मरण भजन कीर्तन व जलाभिषेक करने से शिव जी अत्यधिक प्रसन्न होते है जब हमारे कई जन्मो के पुण्य उदित होते है और भगवानशिव की विशेष कृपा होती है तब हमें शिव पुराण कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है भगवान शिव का पूजन शिव लिंग व शिव जी के विग्रह दोनो रूप में होता है भगवान शिव की पावन कथा हमे जीवन जीने की कला सिखाती है कथा का आयोजन धर्म प्रचार समिति के माध्यम से किया जा रहा है कथा के संयोजक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि शिव पुराण की कथा आज से प्रारम्भ होकर 1 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी आज मुख्य यजमान के रूप में हरि मोहन गर्ग रजनी गर्ग राधेश्याम सैनी सपत्नीक भगवान देवाधिदेव महादेव का पूजन कराया व राधे श्याम गर्ग पारुल बंसल छाया शर्मा प्रीति गर्ग रजनी गर्ग विपिन शर्मा काजल शर्मा सचिन शर्मा अनुराग गर्ग अनीता चहल धीरज शुक्ला प्रियाशु रिंकी यादव महेश वर्मा अनिल गर्ग दीपाली तायल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भूत भावन भगवान शिव जी की कथा श्रवण करके अपने जीवन को कृतार्थ किया।