पीआर पब्लिक के विद्यार्थियों ने किया दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण
देश-विदेशी पर्यटकों संग की संस्कृति पर चर्चा, लिए ग्रुप फोटो
मुजफ्फरनगर। पचैंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों का शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए टूर दिल्ली गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक स्थलों व अपनी संस्कृति से रूबरू कराना रहा। शैक्षणिक भ्रमण की शुरूआत प्रात: 6:30 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी कॉलोनी से हुई। इस बीच बच्चे दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। यहां गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ बच्चों ने विभिन्न प्रांतों, देशों से आए पर्यटकों से बातचीत कर उनकी संस्कृति और देश के बारे में जानकारी प्राप्त की। विदेशी पर्यटकों के साथ बच्चों ने ग्रुप फोटो भी खिंचाई। इसके बाद बच्चों ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण करते हुए बच्चों ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके अध्ययन-शयन कक्ष, पुस्तकालय तथा खजाना-घर भी देखा और नेहरू जी, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी से जुड़ी जानकारी संग्रहालय के माध्यम से प्राप्त की। इसके बाद बच्चे इंडिया गेट और वॉर मेमोरियल देखने गए। मेमोरियल में लड़ाईयों में शहीद हुए सैनिकों के नाम को अलग-अलग पट्टियों पर अंकित किया गया है। इसके साथ यहां हमेशा जलती रहने वाली अमर जवान ज्योति को भी देखा। बच्चों के लिए यह बड़ा भावुक कर देने वाला समय था। भ्रमण के अंत में बच्चों को संपूर्ण भ्रमण के सबसे आकर्षक स्थल अक्षरधाम मंदिर लेकर गए, जहां का वाटर शो बच्चों के लिए बड़ा मनोहारी, रोमांचक व आनंददायी पल रहे। यह भ्रमण का अंतिम पड़ाव था इसके बाद सभी बच्चे बस में अंताक्षरी, गीत और भजन गाते रात्रि 12 बजे खुशी, आनंद और मौज मस्ती के साथ सकुशल अपने घर पहुंचे। भ्रमण में जाने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 10 से मन्नत, अंशिका धीमान, स्नेहा पांडे, ओम प्रताप, अंकित पाल, अनुभव सिंघल, ईशानी शर्मा, ऋषि, करन, जसप्रीत, उदयराज, सर्व, कनिका तथा कक्षा 12 से नेहा, शगुन, अदिति, शौर्य, वंश, शुभ, आदर्श, आदित्य, प्रियांशी, निखिल आदि रहे। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल के सानिध्य में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षकों में प्रियंका चौधरी, शंकर शर्मा, अजय कुमार, अनुपम सैनी, प्रज्ञा सिंधी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया।