उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

पालिका प्रशासन की नांक के नीचे अभी हो रही अधिक वसूली

पार्किंगों पर वाहन शुल्क मूल्य के बोर्ड लगाने के दिए थे निर्देश

मुजफ्फरनगर। पालिका परिषद् के अधीन नगर क्षेत्र में संचालित पार्किंग के ठेके पालिका प्रशासन के दबाव व चेतावनियों के बावजूद वाहन स्वामियों से निर्धारित किए शुल्क से अधिक की अवैध वसूली कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में स्वयं ईओ द्वारा मामला पकड़ने के बाद दिए आदेशों के बावजूद भी पार्किंग ठेकेदारों ने अब तक न तो पार्किंग स्थल पर निर्धारित शुल्क दर्शाने के लिए बोर्ड लगाए हैं और न अवैध वसूली बंद करने की कोई पहल की है। इस मामले की जांच कर रहे कर निर्धारण अधिकारी ने ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए अधिक शुल्क वसूली को लेकर जवाब मांगे जाने के साथ में अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी देते हुए जुर्माना लगाने की तैयारी किए जाने का दावा किया था, लेकिन पालिका में संचालित ठेकेदार पर विभाग की चेतावनी का कोई असर अब तक होता दिखाई नहीं दिया है।
जी हां, नगरपालिका परिषद की ओर से टाउनहाल मैदान में संचालित पार्किंग ठेकेदारों को पालिका प्रशासन का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को ऐसे मामले के प्रकाश में आने के बाद अफसरों के दखल और पार्किंग ठेकेदारों पर कार्रवाई का सच उस वक्त फिर से सामने आ गया, जब एक कार स्वामी ने पूर्व में पालिका प्रशासन द्वारा किए दावों के बीच पार्किंग में हो रही उक्त अवैध वसूली को उजागर कर दिया। पूर्व में ईओ द्वारा स्वयं अपने कार्यालय से निकलते हुए टाउनहाल पार्किंग में एक वाहन स्वामी द्वारा तय शुल्क से अधिक शुल्क लेने का विरोध कर रहा था। ईओ ने हंगामे के बीच वहां पहुंचकर देखा तो वहां निर्धारित शुल्क से दो गुना से ज्यादा मूल्य वसूलने का मामला सामने आया था। उस वक्त एक कार चालक से ठेकेदार के लोग निर्धारित शुल्क 30 रुपए के बजाए 70 रुपये वसूलते हुए पकड़े गए। ईओ ने पर्ची के साथ रसीद बुक भी जब्त कर ली थी। इसके साथ उन्होंने पालिका कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर पार्किंग में निर्धारित शुल्क को दर्शाने के लिए बोर्ड लगाने के निर्देश देते हुए कर निर्धारण अधिकारी को जांच सौंप दी थी। इसके बाद भी अभी तक टाउन हाल समेत पालिका क्षेत्र में चल रही किसी भी पार्किंग ठेकेदार ने तय शुल्क का बोर्ड नहीं लगाया है। ऐसे में शनिवार को फिर से 30 रुपए के बजाय 70 रुपए शुल्क वसूले जाने के मामले ने पालिका प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल उठा दिए हैं।

इन्होंने कहा-
पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस व ठेका निरस्त करने की चेतावनी के बाद भी टाउनहाल मैदान में अवैध रूप से हो रही वसूली की शिकायतों के बीच ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को उन्होंने कर अधीक्षक नरेश शिवालिया को लिखे पत्रकर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने टीएस को स्पष्ट किया कि उनके स्तर से बरती जा रही उक्त शिथिलता के कारण ही जनमानस में पालिका की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी टीएस नरेश शिवालिया से पार्किंग ठेकेदार पर अब तक हुई कार्रवाई के साथ ही पार्किंग ठेकों पर निर्धारित शुल्क का बोर्ड लगाए जाने के सापेक्ष दिए गए निर्देशों के संबंध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उधर, टीएस नरेश शिवालिया ने बताया कि टाउनहाल मैदान पार्किंग ठेका सुनील कुमार के नाम है। ठेकेदार सुनील के पार्किंग में तैनात कर्मियों के द्वारा निर्धारित मूल्य 30 रुपये के बजाय 70 रुपये शुल्क वसूलने पर नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगने के साथ बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि टाउन हाल मैदान समेत नगर में तहसील सदर, रेलवे स्टेशन पर दो वाहन पार्किंग का ठेका छोड़ा है। इनके ठेकेदारों को नोटिस देकर अनुबंध के तहत शर्तों का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश देते हुए शुल्क बोर्ड लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि मामले में ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई अधिकारियों के संज्ञान में लाकर की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button