मीरांपुर उपचुनाव में खुला खाता, लियाकत ने भरा नामांकन
बसपा के शाह नजर ने पत्नी समेत कुल 18 ने खरीदे पर्चे
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों से दावेदारी अब सामने आने लगी है। बीते 3 दिनों से जारी सूखें के बीच सोमवार को कलेक्ट्रेट के नामांकन कक्ष में नामांकन प्रक्रिया के दौरान इस बीच पहला दावेदार सामने आया है, वहीं इस सीट पर घोषित हुए बसपा प्रत्याशी ने खुद और अपनी पत्नी के नाम से पर्चा प्राप्त किया। रविवार के अवकाश के बाद फिर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के बीच आज कुल 18 दावेदारों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये हैं। इससे पूर्व पहले दिन 24 पर्चे, दूसरे दिन 11 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं, जो अगले तीन दिनों में अपने नामांकन दाखिल करने को अब सक्रिय हो गए हैं।
प्रदेश में शुरू उप चुनाव की प्रक्रिया बीच जनपद की मीरांपुर विधानसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया तेजी से शुरू है। रविवार के अवकाश बाद सोमवार को शुरू नामांकन प्रक्रिया के बीच में इस सीट पर बसपा द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी शाह नजर ने भी रिटर्निंग आॅफिसर से नामांकन पत्र प्राप्त किया। वहीं उसने अपनी पत्नी रूकैया खातून ककरौली के नाम भी बसपा प्रत्याशी के रूप में एक नामांकन पत्र प्राप्त किया। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने में अव्वल रहे मेरठ निवासी लियाकत अली ने मजलूम समाज पार्टी की ओर से कचहरी पहुंच कर रिटर्निंग आॅफिसर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करते हुए दावेदारी पेश की। सोमवार को कुल 18 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं। हालांकि अभी मुख्य दलों से कोई प्रत्याशी नामांकन करने के लिए नहीं आया है। बीते तीन दिनों में 53 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये हैं। 25 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है। माना जा रहा है कि अब बुधवार से ही नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में मारामारी का आलम बनेगा। हालांकि सोमवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में साथ बाहर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।