दी गुड खंडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसो. ने किया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नवीन मंडी स्थल पर व्यापारियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर नमन करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित करें। इस अवसर पर दी गुड खांडसारी एंड ग्रैंन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि हम सभी को गांधी जी और शास्त्री जी के बताएं गए सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलना चाहिए। इस दौरान हरिशंकर मूंधडा ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर लाला रामनिवास मित्तल, सुरेंद्र बंसल, हरिशंकर तायल, राजेंद्र सिंघल, राजेश गोयल, मनमोहन मूंधडा श्याम सुंदर, संदीप गुप्ता, चिन्मय मित्तल, देवेंद्र जैन, अमरीश कुमार, संदीप जैन, नितिन संगल, राजेश बत्रा, अमित बंसल, अंकित गर्ग, विजय कुमार, मनोज गोयल, विजय गुप्ता, राजेश, नितिन सिंघल, विकास कुमार, दीपक मदान, रविंद्र बंसल, निकुंज बंसल, चरण सिंह, राजेंद्र कुमार, मुकेश जैन टीटू आदि व्यापारी उपस्थित रहे। े