दी गुडखंडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला मंडी सभापति व सचिव से
मंडी समिति की समस्याओं को कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट व मंडी सभापति और मंडी सचिव से एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में मिला जिसमें उन्होंने मंडी परिसर में लगातार हो रही चोरियों के संबंध में भारी रोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पालिका द्वारा मंडी समिति सचिव को भेजे नोटिस में व्यापारियों को वसूली मामले में शामिल करने के प्रयासों पर विरोेध जताया।
मंडी समिति अधिकारियों ने मिले एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि मंडी में बीते दिनों 18 पीआरडी के जवान भी चोरी रोकने के लिए रखे गए हैं, तब भी चोरी नहीं रूक पाना चिंता का विषय है। उन्होंने व्यापारी की दुकान-गोदाम में चोरी होने पर मंडी समिति के द्वारा मुआवजा पीड़ित व्यापारी को दिलाए जाने की मांग की, ताकि व्यापारी की मानसिक व आर्थिक स्थिति ठीक हो सके तथा चोरी रोकने के लिए आर्मी के जवानों की तैनाती की जाए। संजय मित्तल ने बालाजी रोड के व्यापारियों को दिए नगर पालिका के नोटिसों के संबंध में भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंडी सन 1982 में आई थी, तभी से पालिका के हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स का भुगतान मंडी समिति ही करती आई है, ऐसे में अब व्यापारियों से हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स मांगने का कोई औचित्य नहीं बनता है यह मंडी समिति और नगर पालिका की आपसी लड़ाई है, उन्हें बैठक निपटाना होगा। उन्होंने चेतजावनी दी कि यदि व्यापारियों को परेशान किया गया तो व्यापारी आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी नेता संजय मित्तल के अलावा अध्यक्ष हरिशंकर तायल, अरविंद गोयल, विनोद गर्ग, राजेश गोयल, अंकित गर्ग, राजेंद्र सिंघल, मन मोहन मूंधडा, मुकेश जैन, अमित जैन, पुलकित गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनोज कुमार, श्याम सुंदर, विजय कुमार, अनूप सिंघल, सुनील कुमार, विजय कुमार, नितिन सिंघल, नितिन संगल, प्रदीप कुमार, सचिन मोहन गोयल, देवेंद्र कुमार, आशीष बंसल, अनुज कुमार, आशु गोयल, बृजभूषण, शुभम बंसल, कपिल जैन, निकेत कुमार आदि उपस्थित रहे।