उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

खामपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, होलिका दहन की कम भूमि पर रोष

चकबंदी बाद हुई कार्यवाही पर जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। चकबंदी प्रक्रिया के बाद होलिका दहन को सरकारी स्तर पर छोड़ी भूमि कम बताते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने होलिका दहन के लिए पर्याप्त भूमि दिलाने की मांग की।
तहसील सदर के छपार क्षेत्र के गांव खामपुर के ग्रामीणों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा से मिलकर उन्हें चकबंदी विभाग की शिकायत करते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खामपुर में पिछले दिनों चकबंदी का कार्य पूर्ण किया गया, जिसमें होलिका दहन हेतु भूमि आवंटित की गई, लेकिन जो भूमि दी बेहद कम है और वहां होलिका दहन हो पाना मुश्किल है, जबकि इस भूमि से सम्पूर्ण ग्राम की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हंै। उन्होंने बताया कि भूमि पट्टी रूप में दी है, जिसमें भूमि का रकबा खसरा नं. 631/5 के तहत करीब 150 मीटर है जो होली दहन में पर्याप्त भूमि नहीं है। ग्रामीणों ने भूमि को चकोर एवं आयताकार रूप में करने और भूमि का रकबा बढ़ाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि त्रुटि चकबन्दी विभाग अफसरों ने ग्राम के दबंग लोगों के दबाव से की है, जिससे ग्राम में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है। बताया कि ग्राम खामपुर में लगभग 20 प्रतिशत हिन्दू आबादी है। उन्होंने प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जांच कराकर होली की भूमि का नक्शा दुरूस्त कराने हेतू भूमि प्रबन्धक समिति खामपुर को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को आदेशित करने की मांग की। इस दौरान महेंद्र सिंह, जसवीर, रोहताश, सत्यपाल, पुष्पेन्द्र, चमन, भगीरथ, योगेश, राजवीर, सुधीर, श्रीचन्द, रवि कुमार, धर्मवीर सिंह, सुशील, धर्मवीर, शिवकुमार, रामशरण, मिंटू, प्रमोद, अंकुर, नरेश, श्रवण, आकाश, चमन लाल, हरफूल, सुरेन्द्र, मनोज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button