उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

अब 9 सितम्बर को कप्तान कार्यालय घेरेंगे किसान: योगेश

कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने पर बैठक में दिखा आक्रोश

मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्टÑीय प्रवöा राकेश टिकैत के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के मामले में भाकियू अटल के कार्यकर्ताओं की दर्ज शिकायत पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं के खिलाफ नई मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर संगठन पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यö करते हुए चेतावनी दी कि यदि आठ सितंबर तक मुकदमा खारिज नहीं किया गया तो 9 सितम्बर से कप्तान कार्यालय परिसर में किसान अनि›ितकाल धरना शुरू कर देंगे।
महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर मंगलवार को संपÖा बैठक में जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि जनपद में अफसर किसानों का उत्पीड़न करने पर उतारु हैं, जहां किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही और किसान नेताओं के खिलाफ कलेक्ट्रेट में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले फर्जी संगठनों के नेताओं की झूठी शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राकेश टिकैत को डीएम कार्यालय पर भाकियू अटल जैसे संगठनों द्वारा आतंकवादी व खालिस्तानी बता कर किसानों का अपमान किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ज्ञापन में कहा कि राकेश टिकैत की बयानबाजी का संज्ञान भाकियू के राष्टÑीय अध्यक्ष नरेश टिकैत लेकर कार्यवाही करें। इसे लेकर ही यूनियन के कुछ लोग अमित चौधरी से मिलने गए। सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य है कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की, लेकिन इसके बाद भी फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन के अफसर ऐसे संगठनों के नेताओं के साथ मिलकर किसानों को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। ये बर्दाश्त नहीं होगा। जिले के हर थाने में खुला भ्रष्टाचार चल रहा है। ऐसे में थानों की कारगुजारियों की पोल अब कप्तान के सामने खोलेंगे। उन्होंने जनपद के सभी किसानों से नौ सितम्बर को कप्तान कार्यालय का घेराव करने के लिए जिला मुख्यालय पर पहुुंचने का आह्नान किया। बैठक अध्यक्षता बाबा बलजोर सिंह व संचालन एनसीआर उपाध्यक्ष सतेन्द्र पुण्डीर ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन जहीर फारूकी, नीरज पहलवान, नवीन राठी, विकास शर्मा, स. अमीर सिंह, प्रताप सिंह, संजीव पंवार, मोनू प्रधान, बिट्टू प्रधान, सतेन्द्र चौहान, सोनू कुमार, बिजेन्द्र सहरावत, नगराध्यक्ष राव गुलबहार, बलराम सिंह, प्रमोद कुमार, रणधौल सिंह राठी, गुलाब सिंह, अशोक घटायन, अनुपम शांडिल्य, अमित अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button