श्री बालाजी धाम मंदिर कथा स्थल पर खेली फूलों की होली
मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी धाम सत्संग भवन में भागवत कथा के समापन अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी भीम कंसल,व्यापारी नेता संजय मित्तल ने श्रद्धालुओं के साथ भगवान कृष्ण के मनमोहक भजनों पर नृत्य कर पुष्प की होली खेली। इस दौरान कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु भöि की ज्ञान गंगा में गोते लगाते दिखाई दिए। राधे-राधे व जय श्री कृष्णा के उद्घोष के बीच सत्संग भवन भöिमय नजर आया।
नई मंडी सत्संग भवन में बीते एक सप्ताह से चल रही श्री मद् भागवत कथा का आयोजन कथाव्यास आचार्य श्री मिथलेश शास्त्री जी के मुखारविंद से किया जा रहा है। गुरूवार को संपÖा हुए भöि संगीत के आयोजन के बाद श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष हरिशंकर तायल ने नगरीय क्षेत्र के साथ आसपास के सभी भक्तों से शुक्रवार 30 अगस्त को श्रीमद्भावत कथा के विश्राम पर आयोजित होने वाले भंडारे में दोपहर 12 बजे भöि भाव के साथ भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने के साथ श्री हरि प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें।