डीएस पब्लिक स्कूल ने किया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन
मुजफ्फरनगर। डीएस पब्लिक स्कूल में हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस पर विद्यालय में मौजूद रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावपूर्वक नमन किया। इस दौरान स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर संतोष जैन, प्रधानाचार्य गगन शर्मा सहित स्कूल कोआॅर्डिनेटर संदीप दीक्षित, खेल शिक्षक रजनीश शर्मा व कमल शर्मा ने विद्यार्थियों को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जीवन व हॉकी में उनके योगदान के विषय में बताया।
को-आॅर्डिनेटर संदीप दीक्षित ने बताया कि मेजर ध्यानचंद ने भारत टीम को लगातार 3 बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाए। एमस्टरडम, लॉस एंजेलिस तथा बर्लिन ओलंपिक में उन्होंने भारत की हॉकी टीम को दिलाया स्वर्ण पदक आज भी उनकी हॉकी की गौरव गाथा का बखान कर रहे हैं। वह पहले खिलाड़ी थे जिन्हें सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्कूल प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने विद्यालय में प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। विद्यालय में आज इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिताएं खेली गई। जिसमें जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स एंड बॉयज ग्रुप में विद्यार्थियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा दिखाई। सीनियर ग्रुप में इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता में लिली हाउस, रोज हाउस तथा लोटस हाउस व जैस्मिन हाउस की संयुक्त टीमों के बीच मैच खेले गए। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक स्थिति तक पहुंचाया। खेल शिक्षक रजनीश शर्मा एवं कमल वशिष्ठ ने प्रतियोगिता में मैच रेफरी की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी।