जनपद में अवैध हॉस्पिटल संचालन बंद कराने की उठी मांग
सुभाष चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में संचालित हॉस्पिटलों में हो रही मौतों का संज्ञान लेने की मांग करते हुए जिले के जिम्मेदार लोगों ने अवैध संचालित हॉस्पिटलों की जांच कराए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की। उन्होंने इन झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से होने वाली गर्भवती महिलाओं की जान बचाने के साथ अनट्रेंड डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। बुधवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे शिकायती पत्र में मैडिकल एसोसिएशन से जुड़े सुभाष चौहान ने इस संवेदनशील मामले में जांच कराने के साथ सीएमओ स्तर से अवैध व झोलाछाप चिकित्सकों पर कड़ी कार्यवाही कराए जाने की मांग की।
बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में सुभाष चौहान के माध्यम से सौंपे ज्ञापन में जिले में बीते दिनों घटी तमाम घटनाओं की ओर शासन-प्रशासन के बूते भविष्य में ऐसी घटनाओं की फिर पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए भी सकारात्मक पहल किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बुढ़ाना, शाहपुर, मीरांपुर, पुरकाजी, शहर, मोरना आदि कई क्षेत्रों में मरीजों की मौतों पर दु:ख व्यö करते हुए इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग की। इस दौरान डॉ. ओमपाल वर्मा, राकेश त्यागी, सरदार बलविन्दर सिंह, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।