पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों ने घेरा डीआईओएस कार्यालय, दिया धरना
मुख्यमंत्री के नाम 26 सूत्रीय मांग पत्र एडीआईओएस को सौंपा
मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों समेत मुजफ्फरनगर जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित धरने के माध्यम से शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालयों का राजकीयकरण समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा।
डीआईओएस कार्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राहुल कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों की मांगें कई वर्षों से लंबित चली आ रही हैं, जिन पर सरकार की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में सरकार को चेताने के साथ शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने ज्ञापन में प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करने, पुरानी पेंशन लागू करने और शिक्षकों के लिए केशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा देने की मांग की। इसके अलावा शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के आॅनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था, भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-फाइलिंग और सिटीजन चार्टर लागू करने और जीपीएफ खातों का आॅनलाइन रखरखाव को भी सुनिश्चित करने की अपील की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर के इन शिक्षकों ने प्रांतीय आह्वान पर 26 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को डीआईओएस की गैर मौजूदगी में ऐसे में सह जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेंद्र त्यागी को सौंपा। इससे पूर्व संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. राहुल कुशवाहा के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर दोपहर 1 बजे से धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से संगठन के जिला संयोजक समीर चौधरी, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र मलिक, संरक्षक यशपाल सिंह एवं बबीता राणा, शालिनी सिंह, डॉ. रवि कुमार, कपिल त्यागी, योगेश भंडारी, डॉ. दीपक गर्ग, अमित कुमार, अक्षय कुमार, विपिन कुमार, अंजलि गर्ग, बाकर हुसैन, सुनील तोमर, प्रीत वर्धन, संतोष सिंह, मनोज शर्मा सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग किया।