उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

भरतिया कालोनी प्रकरण में डीएम-एसएसपी से मिले सभासद

आरोप: मकान खरीद में हुई स्टाम्प शुल्क की बढ़ी चोरी

मुजफ्फरनगर। आवाम-ए-हिन्द पार्टी से जुडेÞ मौहम्मद नदीम सहित दूसरे समुदाय के कुछ लोगों द्वारा शहर के हिन्दू बाहुल्य इलाके भरतिया कालोनी वाल्मिकी बस्ती में एक मकान खरीदे जाने के प्रकरण में स्थानीय लोगों व हिन्दू संगठनों के नेताओं के साथ अब पालिका सभासद भी कूद पड़े हैं। भाजपा युवा नेता विकल्प जैन के साथ बुधवार को सभासदों और अन्य लोगों ने डीएम-एसएसपी से मिल कर प्रकरण में कई गंभीर बिन्दुओं को उठाते हुए आरोप लगाया कि मकान खरीद में बड़े पैमाने पर स्टांप चोरी करते हुए सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई गई है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।
बुधवार को भाजपा युवा नेता व पूर्व सभासद विकल्प जैन के साथ पालिका के अन्य सभासदों व हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने डीएम-एसएसपी से मिलकर भरतिया कालोनी मामले में कई बिन्दुओं को उठाते हुए जांच की मांग की। इस दौरान डीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि यह मकान बजरिये बैनामा नदीम आदि ने जहां आवासीय श्रेणी में खरीदा है, जबकि इसका उपयोग राजनैतिक पार्टी कार्यालय खोल कर गैर आवासीय कार्य के लिए किया जा रहा है। ऐसे में स्टाम्प शुल्क गैर आवासीय श्रेणी का बनता है, जो चोरी हुआ है। इस मकान का वास्तविक क्षेत्रफल छिपाया है। मकान 475 वर्गगज में बना है, जबकि स्टाम्प मात्र 333 वर्ग गज का दिया गया है। मकान में लगे सामान पर भी स्टाम्प की चोरी की गई है। वहीं अगर आप निर्मित व गैर-निर्मित भूमि की पैमाईश करायेंगे तो स्टाम्प चोरी देखकर दंग रह जायेंगे कि किस तरह स्टाम्प चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। सभासदों ने इस मामले में जांच स्वयं उच्चस्तरीय अधिकारी से कराने की मांग करते हुए कहा कि जिन्हें की गई स्टाम्प चोरी का 10 गुना वसूलने की पॉवर है। चूंकि यह प्रकरण बेहद संगीन व गंभीर है, ऐसे में डीएम से उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करते हुए प्रकरण की जांच कराने के साथ जुर्माना लगा कर उसकी वसूली करने की मांग की। वहीं एसएसपी को ज्ञापन देकर स्टांप चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, हिंदूवादी नेता संजय मिश्रा, ललित माहेश्वरी, नरेन्द्र पंवार, देवेंद्र चौहान और अर्जुन कश्यप आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button